Posts

Showing posts from April, 2022

अ आ इ ई । A Aa I ee in hindi । अआइ

Image
जैसा कि आपको विदित/ ज्ञात है कि भारत में बोली जाने वाली भाषा हिन्‍दी को राजभाषा का दर्जा प्राप्‍त है क्‍योंकि भारत में अधिकतर प्रदेशों में इसका उपयोग सामान्‍य बोल चाल की भाषा मे होता है और यही नहीं इस भाषा के कुछ शब्‍द किसी न किसी क्षेत्रीय भाषा से भी मिलते जुलते है तो सुरूआत करते है इसे जानने की और इसके शब्‍दों को पहचानने की । नमस्कार आज के विषय में हम लेकर आए हैं, आपके बच्चों के लिए हिंदी वर्णमाला के अक्षर इनमें अ से अ: तक स्वर और क से ज्ञ तक व्यंजन होते हैं। इसी क्रम में हम इनका अध्ययन भी करते हैं और सीखते हैं बच्चों को वर्णमाला सिखाने के लिए हमें फलों के नाम जैसे अ से अनार , सब्जियों के नाम या अन्य वस्तुओं का सहारा लेना पड़ता है, जिससे बच्चे उन वर्णमाला को पहचानते हुए उस वस्तु विशेष को भी पहचान पाते हैं जो वास्तविक रूप से होती है तो ज्यादा समय न गवाते हुए चलिए हम सीखते हैं हिंदी की वर्णमाला। विडियो के माध्‍यम से सीखें अ आ इ ई ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- स्वर: अ- अनार आ- आम इ- इमली ई- ई

ABCD

A B C D E F G H I J K L M N O P Q R S T U V W X Y Z   TO LEARN ABCD WITH VIDEO